झुंझुनू.अपने दाेस्त की जगह एएनएम सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने का एक मामला सामने आया है. नर्सिंग स्टूडेंट से पूछताछ में सामने आया है कि वह केवल 5 हजार रुपए लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने आया है. पहले पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की जगह केवल दोस्ती निभाने के लिए ही परीक्षा देने आने की बात आई थी. लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि पैसे भी लिए गए थे.
बता दें कि आराेपी खेतड़ी निवासी वसीम अकरम(23) है. वसीम अपने दाेस्त सुलताना निवासी लाेकेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. उसने एडमिट कार्ड पर लाेकेश की जगह अपनी फाेटाे चिपका दी थी. परीक्षा के दाैरान परवेक्षक ने जब एडमिट कार्ड से मिलान किया ताे उस पर शक हुआ. इस पर उसने पूछा ताे उसने अपना नाम लाेकेश बताया. लेकिन कड़ी पूछताछ से वह सकपका गया. इसकी सूचना पुलिस काे दी गई.