राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: 5 हजार रुपए लेकर दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था युवक, पुलिस ने पकड़ा - Rajasthan News

झुंझुनू में अपने दाेस्त की जगह एएनएम सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने परीक्षा देने के बदले 5 हजार रुपए लिए थे.

झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू में युवक गिरफ्तार  Youth arrested in Jhunjhunu
दोस्त की जगह परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 9:32 PM IST

झुंझुनू.अपने दाेस्त की जगह एएनएम सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने का एक मामला सामने आया है. नर्सिंग स्टूडेंट से पूछताछ में सामने आया है कि वह केवल 5 हजार रुपए लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने आया है. पहले पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की जगह केवल दोस्ती निभाने के लिए ही परीक्षा देने आने की बात आई थी. लेकिन बाद में पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि पैसे भी लिए गए थे.

दोस्त की जगह परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार

बता दें कि आराेपी खेतड़ी निवासी वसीम अकरम(23) है. वसीम अपने दाेस्त सुलताना निवासी लाेकेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. उसने एडमिट कार्ड पर लाेकेश की जगह अपनी फाेटाे चिपका दी थी. परीक्षा के दाैरान परवेक्षक ने जब एडमिट कार्ड से मिलान किया ताे उस पर शक हुआ. इस पर उसने पूछा ताे उसने अपना नाम लाेकेश बताया. लेकिन कड़ी पूछताछ से वह सकपका गया. इसकी सूचना पुलिस काे दी गई.

ये पढ़ें:कोटा : प्लांटेशन एरिया में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई...करोड़ों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया

बता दें कि,परीक्षा केंद्र अधीक्षक रामाेतार ने काेतवाली में आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वसीम अकरम और लाेकेश दाेनाें चिड़ावा पढ़ते थे. वसीम पास हाे गया था. लेकिन लाेकेश का पेपर में फेल हो गया था. ऐसे में अपने दाेस्त का पेपर देने के लिए वसीम लोकेश के स्थान पर आया. ऐसे में गुरुवार काे पकड़ा गया. उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details