झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुशलपुरा गांव में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया. जिसके चलते इस हादसे में तीन युवतियां व एक युवक घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
घायलों की पहचान बिशनपुरा के रायदीप, पूनम, पिंकी के साथ नेतरामपुरा की सीमा के रूप में हुई. सरकारी अस्पताल रायदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया है.