राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में अनियंत्रित होकर बाइक और स्कूटी फिसली, 3 युवतियां व एक युवक घायल - Jhunjhunu news

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुशलपुरा गांव में शुक्रवार को एक बाइक और स्कूटी फिसलने से तीन युवतियां व एक युवक घायल हो गया. जिन्हें सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बीडीके हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया गया है.

uncontrolled bike, घायल युवक

By

Published : Oct 4, 2019, 3:34 PM IST

झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुशलपुरा गांव में शुक्रवार को बाइक और स्कूटी फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया. जिसके चलते इस हादसे में तीन युवतियां व एक युवक घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

बाइक और स्कूटी की आपस में भीडंत

घायलों की पहचान बिशनपुरा के रायदीप, पूनम, पिंकी के साथ नेतरामपुरा की सीमा के रूप में हुई. सरकारी अस्पताल रायदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया है.

पढ़ें- उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पहुंचे उदयपुर, यहां से राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ माउंट के लिए हुए रवाना

बता दें कि हादसे का शिकार युवक-युवतियां अपने- अपने गांव से बाइक और स्कूटी पर सवार होकर सूरजगढ़ की ओर आ रहे थे. इसी दौरान कुशलपुरा गांव में मोड़ के पास उनके वाहन अनियंत्रित होने से फिसल गए जिसमें चारों लोग घायल हो गए. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से पर्चा बयान लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details