झुंझुनू.चिड़ावा कस्बे में सड़क हादसे में बुडानियां गांव के रहने वाले (20) विकास कुमार की मौत हो गई. शव को इलाके के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. जिसके बाद सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ. गौरतलब है कि विकास रविवार शाम अपने ननिहाल स्यालू जा रहा था.जिस दौरान बाइपास स्थित केडीएम अस्पताल के आगे यह सड़क हादसा हो गया.
बता दें कि विकास कुमार बाइक पर सवार था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विकास की बाईक की भिड़ंत डंपर से होने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया कि टक्कर किस वाहन से हुई थी. वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विकास ने सरकारी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.