राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः चेतनदास की बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - Lohargal Chetan Das's stepwell

जिले के नवलगढ़ तहसील के तीर्थराज लोहार्गल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित चेतनदास की बावड़ी में डूबने से एक‌ युवक की मौत हो गई‌. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को‌ बाहर निकलवाया. इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.

Lohargal Chetan Das's stepwell, Nawalgarh news, झुंझुनू खबर

By

Published : Aug 31, 2019, 7:31 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू).जिले के नवलगढ़ तहसील के तीर्थराज लोहार्गल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित चेतनदास की बावड़ी में डूबने से शनिवार को एक‌ युवक की मौत हो गई‌. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बावडी में से शव को‌ बाहर निकलवाया और कपड़ो पर लिखे नाम के आधार पर शव की शिनाख्त नानूराम पुत्र धूड़ाराम बावरिया के रुप में हुई है.

नवलगढ़ के एक बावड़ी में डूबने से एक युवक की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नानूराम क्षेत्र के आसपास घूमता रहता था. शनिवार सुबह नानूराम बावड़ी में नहाने के लिए उतरा. संभवतया पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और तैराकी नहीं आने की वजह से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- श्मशान की भूमि हुई जलमग्न...अंतिम संस्कार करने में हो रही परेशानी

आसपास के लोगों से सूचना मिलने से एएसआई राजपाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. शव को बाहर निकलवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के शव के पास से उसके कपड़े, जूते और एक कोल्ड्रिंक की बोतल बरामद हुई. मृतक नानूराम के 2 पुत्र और 1 पुत्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details