नवलगढ़ (झुंझुनू).जिले के नवलगढ़ तहसील के तीर्थराज लोहार्गल ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित चेतनदास की बावड़ी में डूबने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बावडी में से शव को बाहर निकलवाया और कपड़ो पर लिखे नाम के आधार पर शव की शिनाख्त नानूराम पुत्र धूड़ाराम बावरिया के रुप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नानूराम क्षेत्र के आसपास घूमता रहता था. शनिवार सुबह नानूराम बावड़ी में नहाने के लिए उतरा. संभवतया पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और तैराकी नहीं आने की वजह से उसकी मौत हो गई.