राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA: मास्क लगाने को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार - attacked a young man for putting on a mask

झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को दो मामले देखने को मिले, जिनमें एक पुलिस के साथ मारपीट की तो दूसरे ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया हैं.

Jhunjhnu news, झुंझुनू की खबर
मास्क लगाने को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 22, 2020, 12:01 AM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी में करोना वायरस को लेकर शनिवार को दो अलग-अलग मामले सामने आए. दरअसल, शनिवार की सुबह क्षेत्र की सीमाएं बंद कराने के दौरान पुलिस के जवानों की ओर से वाहन चालकों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बचाव की जानकारी दी जा रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार को पुलिस के जवानों ने मुंह पर मास्क लगाने की बात कही तो वो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया.

मास्क लगाने को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाने के सामने एक युवक ने दूसरे युवक को दुनिया के कई देशों में तेजी से पांव पसार रही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बचाव की जानकारी देते हुए मुंह पर मास्क लगाने की बात कही, तो दूसरे युवक ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल युवक को पुलिस की ओर से उदयपुरवाटी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां युवक के सिर में तीन टांके लगाए गए हैं. वहीं, पुलिस की ओर से मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है.

पढ़ें- कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस सतर्क, अब झुंझुनू से दो गिरफ्तार

बता दें कि दुनिया के कई देशों में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर इससे बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी जा रही है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी लगातार आम जनता से इससे बचने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही देश-विदेशों से आ रहे लोगों पर प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details