झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव के पास शनिवार शाम को एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर बता दें हरियाणा के झज्जर जिले के छुछकवास गांव का अजित सिंह यूपी के मुरादाबाद जिला निवासी चुरासिंह के साथ हरियाणा से ट्रैक्टर में चारा भरकर राजस्थान आया था. शाम को चारा खाली करने के बाद वे वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कासनी गांव के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें चालक अजित ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटना में खलासी चुरा सिंह सड़क पर गिर कर घायल हो गया.
पढ़ें-कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
हादसे की जानकारी के बाद सूरजगढ़ पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे. इसके बाद ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने ट्रैक्टर चालक अजित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल खलासी का उपचार जारी है.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मृतक के शव को चिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. रविवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.