राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 50 लाख की लागत से बना नाला 2 महीने में टूटा - corruption in jhunjhunu

झुंझुनू शहर में 50 लाख की लागत से बने नाला टूट गया है. इस नाले का निर्माण महज 2 महीने पहले ही हुआ था.

jhunjhunu news, झुंझुनू खबर

By

Published : Aug 20, 2019, 8:39 PM IST

झुंझुनू.नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिला कलेक्टर के निवास के आगे बनाया गया नाला भी दो माह में टूट गया. ऐसे में अन्य नालो या सड़कों की तो बात करना ही बेमानी है.

50 लाख की लागत से बना नाला 2 महीने में टूटा

महज दो महीने पहले बनाया गया नाले की दीवार पहले ही मानसून में ढह गई है. बड़ी बात यह है कि नाला अभी 3 साल की गारंटी अवधि में है. अब ठेकेदार का कहना है कि जब नाले के लिए खुदाई की गई तो उसके नीचे पहले से ही पाइपलाइन डाली हुई थी जिसके चलते नाले का बेस मजबूत नहीं बन सका. अब सवाल उठता है क्या नगर परिषद नाले की स्थिति से अवगत नहीं था. दरअसल, कलेक्टर निवास व अन्य अधिकारियों के बंगले शहर के सबसे पाश व वीआईपी इलाके में बने हुए हैं. ऐसे में यदि इसी जगह पर ही इस तरह से घटिया निर्माण किया जाता है तो अन्य जगहों के हालातों का तो अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: राजस्थान के इस दरगाह पर बहती है गंगा जमुनी तहजीब की धारा...हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं जन्माष्टमी

यह नाला कलेक्टर के बंगले से शुरू होकर रेलवे स्टेशन तक बनाया गया है. नाले की लागत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें कि इस नाले के निर्माण के लिए पहले ठेका किसी दूसरी कंपनी को दिया गया था. बाद में इसका ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details