झुंझुनू.पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर कर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि 20 दिसंबर 2019 को महेश कुमार जाट निवासी नेतड़ा की ढाणी तन भोड़की ने रिपोर्ट दी थी.
ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे के करीब वह ओबीसी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल रहा था. ऐसे में वहां पर तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे, उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो पास में खड़े व्यक्ति ने उसका कार्ड निकाल कर अपने पास रख लिया और एक एटीएम स्वीप मशीन में स्वीप कर दिया. उसने जब उनसे पूछा कि उसका कार्ड क्यों स्वीप किया गया तो उसके दो साथी बाहर निकल गए.
यह भी पढ़ें:2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
पीड़ित पुलिस को फोन करने लगा तो वे लोग भाग निकले. पुलिस ने इस पर आरोपी बलवान उर्फ बल्ला सांसी निवासी डाटा पुलिस थाना सदर हांसी हिसार हाल प्रशांत कॉलोनी हांसी रोड बरवाला जिला हिसार को केंद्रीय जेल नंबर 1 हिसार को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर: घूंघट की आड़ में 3 महिलाओं ने की चोरी
बलवान उर्फ बल्ला अपने भतीजे पप्पू उर्फ रमेश और अपने साले के लड़के राजू उर्फ चितरा के साथ मिलकर कार का उपयोग करते हुए एटीएम उपभोक्ताओं को सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड के स्वाइप मशीन से क्लोन तैयार कर रुपए निकालकर ठगी करने के कार्यों को अंजाम देते हैं. पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, एमपी, गुजरात और राजस्थान के कई शहरों में एटीएम क्लोन कर करीब चार साल से लाखों रुपए की ठगी करना स्वीकार कर चुके हैं.