झुंझुनू. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 15 दिन से एक सरकारी अधिकारी धरने पर बैठी है. लेकिन अभी तक अधिकारी उनसे वार्ता कर न्याय दिलाने की पहल तक नहीं कर पाई है. अधिकारियों से न्याय नहीं मिलने से नाराज रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी अनामिका का धरना कलेक्ट्रेट के बाहर मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे धरने में अन्य कई संगठनों ने भी भाग लिया और अधिकारी को न्याय दिलाने की मांग की.
करनी चाहिए वार्ता की पहल
धरने में रसद अधिकारी का साथ देने आए लोगों ने भी कहा कि अब तो सरकार को सद्बुद्धि आनी चाहिए. जिससे सरकारी अधिकारी से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान किया जा सके. गौरतलब है कि प्रवर्तन अधिकारी अनामिका का जांच के नाम पर उनके सभी परिलाभ रोक दिए गए है. साथ ही अधिकारियों की ओर से उनके उपर टीका टिप्पणी की जा रही है. इसके खिलाप में वो गत 15 दिन से धरने पर बैठी हुई हैं.