सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के खेदड़ियों की ढाणी के पास सोमवार दोपहर को दो बाइकों के बिच भीषण भिड़ंत होने से हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत और एक युवक घायल हो गया.
बता दें कि बुहाना थाना इलाके के सुल्ताना अहिरान गांव का धर्मेंद्र मेघवाल अपनी बाइक पर सवार होकर सूरजगढ़ आ रहा था. उसी दौरान बिच रास्ते में खेदड़ियों की ढाणी गांव में सामने से आती बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई, जिसमे धर्मेंद्र और सामने बाइक पर सवार पालोता का गौरव जाट घायल हो गए.