झुंझुनू.शरद पूर्णिमा के मौके पर हर साल करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को आयुर्वेदिक औषधि का निशुल्क वितरण किया जाता है. इस बार भी शरद पूर्णिमा पर सुबह नौ बजे से जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर में औषधि का वितरण किया जा रहा है. इसमें खास बात यह है यह परिवार पिछले कई दशकों से दुर्गा पूजा और नवरात्र सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहा है.
'डॉक्टर एसडी चोपदार हेल्थ ऐजुकेशन सोसाइटी' के सचिव एवं डॉ. सलाऊदीन चोपदार के पुत्र एमडी चोपदार ने बताया कि उनके पिताजी डॉ. एसडी चोपदार आयुर्वेद में सरकारी चिकित्सक थे. बाद में उन्होंने खुद का चिकित्सालय खोल लिया. उन्होंने आयुर्वेदिक दवाई पर मुख्य रूप से साइंटिफिक रिसर्च किया. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक शास्त्रों में भी लिखा है कि शरद पूर्णिमा पर रात को निकलने वाली चांद की किरणें स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं.