झुंझुनू.सीकर के बद्री विहार फायरिंग मामले के बाद अब झुंझुनू के तमाम थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने यहां ए श्रेणी की नाकाबंदी की है. पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले भर में नाकाबंदी करा दी है. साथ ही बताया गया कि आरोपियों के हरियाणा भागने की सूचना पर ये नाकाबंदी की गई है. वहीं, सीकर से आने वाले सभी एग्जिट और एंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं.
हालांकि, इससे पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी खेतड़ी के रास्ते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हुए थे. ऐसे में उस घटना से सीख लेते हुए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर क्षेत्र में प्रभावी नाकाबंदी की गई है. साथ ही फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने के लिए गहनता से तलाश की जा रही है.