राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

97 बरस के योद्धा ने जीती पेंशन की जंग, दूसरे विश्व युद्ध में गंवा दिया था एक पैर... 5 दशक बाद मिला इंसाफ - AFT jaipur

97 साल (97 Year Old Warrior) का इंतजार कम नहीं होता! लेकिन जब लगन हो और भरोसा हो कि मंजिल मिलकर ही रहेगी तो इंसान हर पल को शिद्दत से जी लेता है. ऐसा जज्बा एक योद्धा (Warrior) के बूते की ही बात होती है और इस योद्धा का नाम है सिपाही बलवंत सिंह (Sipahi Balwant Singh).

97 year old warrior
जीत ली एक और जंग

By

Published : Nov 11, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 3:20 PM IST

झूंझुनू: दूसरे विश्व युद्ध (II World War) में भारतीय सैनिकों की जांबाजी के कारनामे आज भी दुनिया की जुबान पर हैं . इस लड़ाई में भाग लेकर अपना एक पैर गंवाने वाले योद्धा को हाल ही में पांच दशक की कानूनी लड़ाई के बाद विकलांगता पेंशन (Disability Pension,) का हक हासिल हो सका है. झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील (Chidava) के गिडानिया गांव निवासी सिपाही बलवंत सिंह (Sipahi Balwant Singh) फिलहाल 97 बरस के हो चुके हैं.

9 नवम्बर 2021 को दिल्ली में मिलिट्री ट्रिब्यूनल (Military Tribunal) ने उनकी विकलांगता पेंशन (Disability Pension) को मंजूरी दी थी . बलवंत सिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध (2nd World War) में अपनी वीरता का लोहा मनवाते हुए सेना के ऑपरेशन के दौरान अपना एक पैर गंवा दिया (Lost A Leg) था . इसके बाद 5 दशक से वह विकलांगता पेंशन (Disability Pension) का इंतजार कर रहे थे.

जीत ली एक और जंग

पढ़ें-Special: रेगिस्तान के धोरों की हैं शान लंगा मांगणियार, कला के इन पुजारियों पर कोरोना की पड़ रही मार

सिपाही बलवंत सिंह को 1943 में 3/1 पंजाब रेजिमेंट (Punjab Regiment) में शामिल किया गया था. 15 दिसंबर, 1944 को द्वितीय विश्व युद्ध (2nd World War) के दौरान इटली पर हमले के दौरान, एक खदान विस्फोट में उनका बायां पैर उड़ गया था. 1946 में राजपूताना राइफल्स में स्थानांतरित होने के बाद वे अमान्य हो गए और बुनियादी विकलांगता पेंशन के साथ सेवा छोड़ दी. 1972 में, केंद्र ने उन सभी लोगों को युद्ध चोट पेंशन देने का प्रावधान किया, जो विभिन्न युद्धों के दौरान घायल हुए थे, लेकिन विश्व युद्धों के दौरान घायल हुए लोगों को इसमें जगह नहीं दी गई. इस फैसले के खिलाफ ये जांबाज सशस्त्र बल न्यायाधिकरण जयपुर (AFT Jaipur) की शरण में गया था. 5 दशक के बाद जब बलवंत सिंह का मिलिट्री ट्रिब्यूनल ने विकलांगता पेंशन की मंजूरी दी तो खबर सुनकर आंख में खुशी के आंसू आ गये.

बेटे ने बताई संघर्ष की दास्तान

बलवंत सिंह ने अपनी विकलांगता पेंशन के लिये कई जगह जद्दोजहद की. उनके परिवार ने राजस्थान सरकार से भी दरख्वास्त की पर , कोई इमदाद हासिल नहीं हो सकी. इस मामले में बलवंत के बेटे सुभाष सिंह ने अपना अनुभव बांटा. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले अदालत ने भी कहा था कि युद्ध विकलांगता पेंशन के लिए बलवंत सिंह पात्र नहीं हैं, जबकि वह द्वितीय विश्व युद्ध में लड़े हैं. अब उनका पूरा परिवार विकलांगता पेंशन की मंजूरी के फैसले से खुश है. उन्होंने इस जीत के बाद राजस्थान सरकार से भी बाकी वॉर वॉरियर्स के हिसाब से सुविधाएं दी जाने की मांग की है.

ऐसी रही पेंशन की लड़ाई

बलवंत सिंह ने अपनी विकलांगता पेंशन के लिये लंबी लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में उनके वकील रहे कर्नल एसबी सिंह (सेवानिवृत्त) ने बताया, "सरकार ने युद्ध विकलांगता पेंशन का प्रावधान किया है, जो कि 1947 के बाद की लड़ाई में घायल हुए लोगों और दुनिया में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को दिए जाने वाले अंतिम वेतन का 100% है. बलवंत सिंह की विकलांगता 100% है, क्योंकि उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया था. मगर लंबे समय से एएफटी (AFT) में कोई न्यायाधीश नहीं होने के चलते मामला लंबित चल रहा था.

हाल ही में, इसी तरह के एक मामले में, लखनऊ एएफटी ने द्वितीय विश्व युद्ध (2nd World War) के दौरान घायल हुए एक अन्य सैनिक को युद्ध विकलांगता पेंशन देने का आदेश दिया था. लखनऊ एएफटी (AFT) ने गढ़वाल के एक सैनिक के मामले में फैसला सुनाया था. युद्ध के दिग्गज बलवंत सिंह ने सेना में तीन साल, दो महीने और 16 दिन की सेवा के बाद 11 मई, 1946 को सेवा छोड़ दी थी.

Last Updated : Nov 11, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details