राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यहां माहौल ऐसा कि 95 प्रतिशत लोग कर रहे ट्रैफिक नियमों की पालना

केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने की राशि का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार ने अभी इसमें संशोधन का मन बना रखा है और परिवहन मंत्री इस बारे में हाल ही में बयान भी दे चुके हैं. इसके बाद भी माहौल ऐसा है कि लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक दिखाई दे रहे हैं.

ट्रैफिक नियमों की पालना, jhunjhunu news, Traffic rules compliance

By

Published : Sep 9, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 10:43 AM IST

झुंझुनू.यातायात के नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने की राशि के संदेश जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सभी लोगों को यह भी पता नहीं है कि राजस्थान में भारी जुर्माने का प्रावधान अभी लागू नहीं हुआ है. यही कारण है कि अभी 95 प्रतिशत जनता ट्रैफिक नियमों की पालना कर रही है.

लोग कर रहे ट्रैफिक नियमों की पालना

हालांकि लोग यह भी मानते हैं कि जुर्माने की राशि जो बढ़ाई गई है. वह वास्तव में अति है और इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए कि लोग जुर्माने की राशि भर ही नहीं सके.

पढ़ें- चूरू: रतननगर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

वहीं झुंझुनू के लोग यह भी मानते हैं कि सरकार ने काम तो सही किया है. क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं इतनी हो रही हैं. हेलमेट हमारी ही सुरक्षा के लिए है. साथ ही पुलिस का मानना है कि वे अभी समझाइश का काम ज्यादा कर रहे हैं. कोई अड़ रहा है उसका ही चालान किया जा रहा है. लेकिन यह बता रहे हैं कि जल्दी ही नए नियमों से चालान होंगे जो बहुत ही भारी पड़ने वाला है. इसलिए हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है इसको लगाकर ही चलने में फायदा है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details