राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना के 9 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 711 पर

झुंझुनू में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बुधवार को भी यहां कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 711 पर पहुंच गया है.

झुंझुनू में मिला कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Jhunjhunu
झुंझुनू में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 12, 2020, 8:30 PM IST

झुंझुनू. जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से तीन सुपर स्प्रेडर है, वहीं चार केस ऐसे हैं, जो पूर्व में संक्रमित हुए केसों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इन सबके बाद झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 711 हो गया है.

वहीं 618 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. यानी अभी झुंझुनू जिले में 88 एक्टिव मरीज है. जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

चिड़ावा में हटा कर्फ्यू नवलगढ़ और गुढा में जारी

वहीं दूसरी ओर चिड़ावा कस्बे में स्थिति को समझते हुए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार शाम 5:00 बजे से कर्फ्यू हटा दिया गया है. लेकिन नवलगढ़ कस्बे और गुढ़ा में कर्फ्यू अब भी जारी है और 2 दिन बाद स्थिति का आकलन करने के बाद ही वहां पर निर्णय लिया जाएगा.

यह आए हैं पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार चिड़ावा के वार्ड नंबर 24 निवासी 31 वर्षीय युवक, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 41 निवासी 38 साल का युवक और सूरजगढ़ के हमीरवास निवासी 30 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो सुपर स्प्रेडर में शामिल है.

पढ़ेंःडूंगरपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, साबला में 6 नए मामले आए सामने

इन्हीं के साथ मुकुंदगढ़ के वार्ड नंबर 11 निवासी 32 साल का युवक, सीकर के कटराथल निवासी 35 साल की युवती, मंड्रेला के वार्ड नंबर 14 निवासी 27 और 18 साल की दो युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो पूर्व संक्रमित केसों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुई है. वहीं सऊदी अरब से लौटा उदयपुरवाटी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति के अलावा खेतड़ी निवासी 48 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details