सूरजगढ़ (झुंझुनू).क्षेत्र में कोविड की दूसरी लहर आने के बाद सूरजगढ़ ब्लॉक में काफी नाजुक हालात होने लगे है. जहां शनिवार को 232 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. वहीं ब्लॉक के छोटे से गांव श्यालू कलां में एक साथ 89 ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए है. श्यालू गांव में एक साथ इतने पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलते नजर आए.
सूरजगढ़ में कोरोना विस्फोट स्थानीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी एक छोटे से गांव में इतने मरीज मिलने के बाद तुरंत हरकत में आया. देखते ही देखते जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान श्यालू कलां गांव पहुंचे. जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने प्रशासनिक आमले के साथ गांव की गलियों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए पूछा कि गांव में इतने मरीज कैसे निकले है. ग्रामीणों से बातचीत के बाद सामने आया कि ग्रामीणों की ओर से कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह अनदेखी की गई थी. गांव में कुछ शादिया हुई थी, जिसमे ग्रामीणों ने जमकर लापरवाहियां बरती, जिस कारण गांव में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से फैल गया. जिसने गांव के हर घर को अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें-18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन
जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने ग्रामीणों को घर पर ही आइसोलेट रहने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन की सख्त पालना करने की हिदायद भी दी. जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने चिकित्सा विभाग को भी ग्रामीणों की सैम्पलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान एसडीएम अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, तहसीलदार सतीश राव, बीसीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया, बीडीओ अरविंद गौड़ मौजूद थे.