राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : तीसरे दिन पंचायत समितियों में 85 और जिला परिषद में 16 नामांकन दाखिल - झुंझुनू में पंचायत राज चुनाव 2020

झुंझुनू में पंचायत राज चुनाव 2020 के नामांकन का शुक्रवार को तीसरा दिन रहा. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों के लिए 16 नामांकन और विभिन्न पंचायत समितियों से 85 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए. इसके साथ ही जिले में जिला परिषद सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस दौरान प्रशक्षिण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला आदि मौजूद रहे.

झुंझुनू की ताजा हिंदी न्यूज, Jhunjhunu Panchayat Samiti
झुंझुनू में नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन दाखिल हुए नामांकन पत्र

By

Published : Nov 6, 2020, 10:55 PM IST

झुंझुनू.जिले मेंपंचायत राज चुनाव 2020 में नामाकंन के तीसरे दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए 16 नामांकन और विभिन्न पंचायत समितियों से 85 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे दिन 16 नामांकन दाखिल किए गए. जिनमें वार्ड न. 2,14, 25, 27, 29 से एक-एक और वार्ड न. 21, 30, 31, 34 से दो-दो और वार्ड 22 से 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

इसी प्रकार झुंझुनू पंचायत समिति के वार्ड न. 4, 8,19, 20 से एक-एक, सूरजगढ़ के वार्ड न. 3 और 8 से दो- दो, उदयपुरवाटी के वार्ड न. 7 और 8 से एक-एक, वार्ड न. 3, 9, 22, 25 से दो-दो और वार्ड 23 से तीन नामाकंन दाखिल हुए हैं. पंचायत समिति बुहाना के वार्ड न. 17 से एक और 9 से दो नामांकन, पंचायत समिति खेतड़ी के वार्ड न. 1, 5, 8, 13, 16, 19, 22, 23, 26, 27 से एक-एक और वार्ड न. 4,14,17 से दो-दो और वार्ड न. 10,11, 28 से तीन-तीन और वार्ड न. 21 से चार नामाकंन प्राप्त हुए हैं.

वहीं, पंचायत समिति मण्डावा के वार्ड न. 7, 9,12 से एक-एक और वार्ड न. 10 से दो नामांकन, पंचायत समिति अलसीसर के वार्ड न. 9 और 11 से एक-एक, सिंघाना के वार्ड न. 1,2,12 से एक-एक, वार्ड न. 13 और 17 से दो-दो नामांकन, पिलानी के वार्ड न. 3, 7,10,12,17,18 से एक-एक और वार्ड न. 16 से दो नामांकन, चिड़ावा पंचायत समिति के वार्ड न. 14 और 18 से एक-एक, वार्ड न.3, 4, 7,16 से दो-दो नामाकंन दाखिल हुए. वहीं, नवलगढ़ पंचायत समिति से तीसरे दिन कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ.

पढ़ें-Special: जल सरंक्षण ने बदल दी झुंझुनू के इस गांव की किस्मत, बढ़ गया फसलों का उत्पादन

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न...

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव की प्रत्येक गतिविधियों को विस्तार से बताया गया. इस दौरान प्रशक्षिण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, सूचना एवं जनसम्र्पक अधिकारी बाबुलाल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details