झुंझुनू.जिले में गुरुवार सुबह आए रिपोर्ट में कोरोना वायरस से पॉजिटिव 8 लोग मिले हैं. इनमें मारपीट के तीन आरोपी भी शामिल हैं. इसके साथ ही झुंझुनू में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 154 इलाज के बाद नेगेटिव हो चुके हैं. वहीं, अभी 38 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार कलवा गांव में मारपीट और एससी एसटी एक्ट के मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और राज्य मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार उनका टेस्ट भी करवाया गया था. इनमें से 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग और प्रशासन की टीमें आरोपियों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर रही है.
मंडावा में भी आ चुका है मामला...