झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ खुर्द गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों के बीच धारधार हथियारों व लाठियो से हुई मारपीट में 7 से 8 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया है.
एक पक्ष के उम्मेद, मनेंद्र और दूसरे पक्ष के जयपाल के गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सों ने तीनों को प्राथमिर उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कुलोठ खुर्द गांव में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद है. एक पक्ष इसे सार्वजनिक चौक बता रहा है तो दूसरा पक्ष इसे अपनी जगह बता रहा है.