राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत 8 करोड़ के ऋण स्वीकृत - General Manager Nanuram Gehalonia

झुंझुनू में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 49 औद्योगिक इकाइयों के लगभग 8 करोड़ रुपये के ऋण आवेदनों का अनुमोदन किया गया.

Rajasthan latest news,  Jhunjhunu latest news
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की बैठक

By

Published : Dec 14, 2020, 9:35 PM IST

झुंझुनू. मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानुराम गहलोनिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 49 औद्योगिक इकाइयों के लगभग 8 करोड़ रुपये के ऋण आवेदनों का अनुमोदन किया गया. जिसमें मुख्यत: फूड प्रोसेसिंग यूनिट, स्टोन बेस्ड उद्योग एवं सोलर प्लांट इकाइयां शामिल हैं. योजना के तहत वित्तपोषित इकाइयों को ब्याज अनुदान का लाभ दिया जाएगा.

मिलता है 25 फीसदी राशि का अनुदान...

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत बैंक से ऋण लेने पर 25 फीसदी राशि का अनुदान मिलता है. जिसके तहत जिले भर में 49 औद्योगिक इकाइयों को फिलहाल अलग-अलग ऋण राशि स्वीकृत की गई है और जल्दी ही उनके खाते में अनुदान की राशि आ जाएगी.

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित...

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक नानुराम गहलोनिया ने बताया कि जिले के समस्त उद्यमियों की ओर से उत्पादों के निर्यात के लिए प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजीकरण एवं सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें-भैंस को चारा डालने गई थी...बाडे़ में दिखा पैंथर तो उड़ गए होश

जिसमें इच्छुक उद्यमी जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्यात लाइसेन्स बनाने एवं एग्जिम बैंक से क्रेडिट लिंकेज, फोरेन ट्रेड कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details