झुंझुनूं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए 78 साल के रिटायर्ड फौजी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिटायर्ड फौजी को कुछ दिन पहले हाथ में दर्द की शिकायत थी उन्होंने स्थानीय डॉक्टर्स से संपर्क किया. फिर भी हालत में सुधार नहीं हो रहा था जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर के उन्हें जिले के ही सिटी हॉस्पिटल और उसके बाद ढूकिया हॉस्पिटल में रेफर किया गया था.
इसके बाद बुजुर्ग जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज शुरु कराया. इस दौरान उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था.
तीन अस्पतालों में कराया था इलाज:
झुंझुनूं में आराम नहीं मिलने पर रिटायर्ड फौजी जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने के लिए गए थे. यहां जब उनका सैंपल लिया गया तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिन अस्पतालों में उक्त व्यक्ति ने इलाज करवाया था,उसके करीब दो दर्जन स्टाफ को आइसोलेशन में लिया गया था. अब ना केवल 78 वर्षीय फौजी ठीक हो गए हैं बल्कि यहां के निजी अस्पतालों में कार्यरत सभी कार्मिकों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ठीक होने के बाद जयपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसको घर के लिए रवाना कर दिया गया है.