राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: 78 साल के रिटायर्ड फौजी ने कोरोना से जीती जंग...गर्भवती महिला और हार्ट के मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव - RAJASTHAN NEWS IN HINDI

झुंझुनूं जिले के रहने वाले एक 78 साल के रिटायर्ड फौजी की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिटायर्ड फौजी को कुछ दिन पहले हाथ में दर्द की शिकायत थी. जयपुर में उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.

army soldier , रिटायर्ड फौजी
78 साल के रिटायर्ड फौजी ने कोरोना से जीती जंग

By

Published : Apr 25, 2020, 5:07 PM IST

झुंझुनूं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुए 78 साल के रिटायर्ड फौजी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिटायर्ड फौजी को कुछ दिन पहले हाथ में दर्द की शिकायत थी उन्होंने स्थानीय डॉक्टर्स से संपर्क किया. फिर भी हालत में सुधार नहीं हो रहा था जिसके बाद स्थानीय डॉक्टर के उन्हें जिले के ही सिटी हॉस्पिटल और उसके बाद ढूकिया हॉस्पिटल में रेफर किया गया था.

78 साल के रिटायर्ड फौजी ने कोरोना से जीती जंग

इसके बाद बुजुर्ग जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज शुरु कराया. इस दौरान उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद बुजुर्ग के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था.

तीन अस्पतालों में कराया था इलाज:
झुंझुनूं में आराम नहीं मिलने पर रिटायर्ड फौजी जयपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज करवाने के लिए गए थे. यहां जब उनका सैंपल लिया गया तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिन अस्पतालों में उक्त व्यक्ति ने इलाज करवाया था,उसके करीब दो दर्जन स्टाफ को आइसोलेशन में लिया गया था. अब ना केवल 78 वर्षीय फौजी ठीक हो गए हैं बल्कि यहां के निजी अस्पतालों में कार्यरत सभी कार्मिकों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ठीक होने के बाद जयपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसको घर के लिए रवाना कर दिया गया है.

कोराना यूनिट बनाने के दूसरे ही दिन 3 पॉजीटिव केस आ गए थे जिन्हें भर्ती किया गया था. इनमें आए हर परिवर्तन को लेकर जयपुर में सीनियर डॉक्टरों से लगातार बात करते रहे. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी जिसका केस काफी क्रिटिकल माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें:पढ़ें- सिरोहीः पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला, पिता और पुत्र की मौत

महिला को लेकर जयपुर की महिला रोग विशेषज्ञ से बात कर सलाह के अनुसार इलाज हो रहा था. इस तरह से झुंझुनूं के रिटायर्ड फौजी ने कोरोना को माद देकर जंग अपने नाम कर ली. जिन मरीजों को सबसे ज्यादा सेंसिटिव माना जा रहा था उन्होंने भी कोरोना को हरा दिया और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details