राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: 710 ग्राम अफीम जब्त, दो गिरफ्तार

झुंझुनूं के चिड़ावा में स्पेशल पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर करीब एक लाख कीमत की अफीम बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

झुंझुनूं में 710 ग्राम अफीम जब्त , 710 grams of opium seized in Jhunjhunu

By

Published : Oct 25, 2019, 2:25 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले की स्पेशल पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टीम की सूचना पर बगड़ पुलिस ने नाकाबंदी कर करीब एक लाख कीमत की अफीम बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 710 ग्राम अफीम बरामद की है.

झुंझुनूं में 710 ग्राम अफीम जब्त

साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के पास से कुल 710 ग्राम अफीम बरामद की गई है.

पढ़ें- भरतपुरः कश्मीर के शोपियां में फिर सामने आई आतंकियों की बर्बरता, पापड़ा गांव के जाहिद की गोली मार कर दी हत्या

बता दें कि जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई वीरेंद्रसिंह को सूचना मिली ‍कि एक गाड़ी चिड़ावा से झुंझुनूं आ रही है जिसमें अफीम हो सकती है. सूचना मिलने के बाद बगड़ पुलिस को अलर्ट किया गया तथा बगड़ पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कर दी. इसी दौरान एक गाड़ी बख्तावरपुरा-नूनिया गोठडा-जनता होटल के पास आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई.

तालाशी लेने पर उस गाड़ी में से 710 ग्राम अफीम बरामद हुई. इस पर पुलिस ने 710 ग्राम अफीम के साथ कोलिंडा निवासी कपिल जाट एवं महेंद्रसिंह जाट को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. बगड़ थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details