राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पतंग उड़ाते समय छत से गिरा 7 साल का बच्चा, गंभीर रूप से घायल - पतंग उड़ाते हुए बच्चा गिरा

झुंझुनू के खेतड़ी में केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में पतंग उड़ाते समय छत से एक 7 वर्षीय बच्चा गिर गया. जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें लगी हैं. फिलहाल बच्चे को स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचारकर झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

child falls from the roof, पतंग उड़ाते हुए बच्चा गिरा
झुंझुनू में पतंग उड़ाते हुए छत से गिरा 7 वर्षीय बच्चा

By

Published : Jan 14, 2020, 11:19 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). उपखंड के केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से एक बच्चा घायल हो गया. जिसको सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार हाट बाजार के पास स्थित आवासीय क्वार्टर में 7 वर्षीय भोमित छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी छत से नीचे गिर गया.

झुंझुनू में पतंग उड़ाते हुए छत से गिरा 7 वर्षीय बच्चा

परिजन बच्चे को घायल अवस्था में सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बच्चे के सिर में चोट आने की वजह से जिला अस्पताल झुंझुनू रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूः मकर संक्रांति के मौक पर हुई पतंगबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने चाइना को दी मात

पतंग उड़ाते समय अचानक 10 फीट की ऊंचाई से बालक गिर गया. यह घटना एचसीएल के केसीसी टाउनशिप के एक आवासीय क्वार्टर की है. बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता नीमकाथाना में मशीन ऑपरेटर का कार्य करते हैं. परिजनों ने बच्चे को तुरंत सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन सिर की चोट आने की वजह से डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करवाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details