झुंझुनू. जिले में बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संख्या 183 हो गई है. पॉजिटिव आने वाले सभी लोग बाहर से आए हुए हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटे सूरजगढ़ ब्लॉक के भगीना गांव निवासी 32 और 30 वर्षीय युवक, फरीदाबाद से लौटा खुड़ानिया निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव मिला है. वहीं बाहर से आए हुए बुहाना के कलगांव निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा हिसार से लौटा 38 वर्षीय युवक और चिड़ावा ब्लॉक के किठाना गांव की 62 वर्षीय वृद्धा भी पॉजिटिव मिला है. वहीं झुंझुनू निवासी एक व्यक्ति चूरू जेल में पॉजिटिव मिला है. लेकिन उसकी गिनती चुरू जिले के खाते में ही की जाएगी.