राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में शनिवार को सामने आए 7 नए कोरोना मरीज, 28 संक्रमित भी हुए ठीक

झुंझुनू में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 28 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 37 एक्टिव केस हैं.

Corona patients in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज़
झुंझुनू में कोरोना संक्रमित हो रहे ठीक

By

Published : Jul 10, 2020, 10:02 PM IST

झुंझुनू. जिले में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 444 हो गई है. वहीं, जिले में शुक्रवार को राहत की खबर भी सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित हुए 28 लोगों की रिपोर्ट एक साथ नेगेटिव आई हैं.

पढ़ें:पापड़ व्यापारियों पर DRI की बड़ी कार्रवाई, राजस्व बचाने के लिए पाकिस्तान आयातित पापड़ को बताते थे अफगानिस्तानी

ठीक हो चुके 28 लोगों को डिस्चार्ज कर क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके बाद जिले में रिकवर होने वालों की संख्या 402 हो चुकी है. वहीं, अब तक जिले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद जिले में कोरोना के 37 एक्टिव केस हैं.

जिले में इन इलाकों में मिले कोरोना मरीज

बताया जा रहा है कि भिवानी से आए झुंझुनू शहर के किसान कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, उड़ीसा से आए बिसाऊ निवासी 23 साल के युवक, आंध्र प्रदेश से लौटे झुंझुनू के वार्ड-30 निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, महाराष्ट्र से आए नांद अलसीसर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद से लौटे चिड़ावा ब्लॉक के लांबा गोठड़ा निवासी 23 साल के युवक, कोलकाता से आए सूरजगढ़ ब्लॉक के पिचानवां निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा पहले संक्रमित हो चुके लोगों के संपर्क में आने से सूरजगढ़ के वार्ड-12 निवासी 31 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 115 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 22678

इन इलाकों के कोरोना मरीज हुए ठीक

झुंझुनू के वार्ड-42 निवासी 35 साल की महिला, इस्लामपुर निवासी 14 साल की बच्ची और 15 साल का बच्चा, चिड़ावा के वार्ड नंबर 8 निवासी 60 वर्षीय वृद्धा और 58 वर्षीय बुजुर्ग, चिड़ावा के वार्ड नंबर 7 का 25 साल का युवक, सूरजगढ़ के वार्ड-7 निवासी 22 साल का युवक, मंडावा के वार्ड नंबर 2 निवासी 33 साल की महिला, आशावाली ढाणी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, खुडाना निवासी 32 साल का युवक, चोबदारो की ढाणी सैनी नगर निवासी 52 साल का व्यक्ति, 25 साल का युवक और 48 साल की महिला, पीलोद निवासी 34 साल का युवक, नानूवाली बावड़ी निवासी 21 साल की युवती, भोजा का बास निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, झुंझुनू के वार्ड नंबर 45 निवासी 27 साल का युवक, वार्ड नंबर 24 निवासी 28 साल का युवक, वार्ड नंबर 48 निवासी 24 साल का युवक, रतन शहर निवासी 27 साल का युवक, भड़ौंदा कला निवासी 30 और 37 साल के दो युवक, कारी निवासी 38 साल का युवक, बालू चेजारा की ढाणी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, इंद्रपुरा निवासी 50 साल की महिला, हाउसिंग बोर्ड झुंझुनू निवासी 32 साल का युवक, सूरजगढ़ के वार्ड नंबर 20 निवासी 30 साल की महिला और 11 साल की बच्ची की इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 22678

राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 115 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 678 हो गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 495 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9 लाख 87 हजार 272 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 17 हजार 140 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 16 हजार 782 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5043 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details