सिंघाना (झुंझुनू).क्षेत्र की सिंघाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए दो महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डूमोली कलां में दबिश देकर पहाड़ी के पास से सभी को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया है.
डकैती की योजना बनाते गिरफ्तारी आरोपियों में से दो लोगों को पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात्री को डूमोली कलां से ग्रामीणों ने सूचना दी कि मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है और उसमें 5-7 व्यक्ति बैठे है, जो यूपी की भाषा बोल रहे है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह कह रहे है कि घरों में डकैती करनी है.
उक्त सूचना पर पुलिस जाब्ता डुमोली कलां में पहाड़ी के पास पहुंचे. जहां पर जिलानी माता मंदिर के पास झाड़ियों में पहुंचे, तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी. मगर गाड़ी में कोई व्यक्ति नजर नहीं आया और पास की झाड़ियों के कुछ व्यक्तियों के फुस-फुसाने की अवाज सुनाई दी. जिनकी तरफ ट्रोर्च लगाई, तो 5 व्यक्ति और 2 महिलाएं अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में पहाड़ी की तरफ भागने लगे. जिनकों ग्राम वासियों की मदद से घेरा देकर सभी व्यक्तियों को पकड़ा, तो दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए थे.
पढे़ंःReality check: जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लोग लापरवाह, नहीं हो रही धारा 144 की पालना
पुलिस ने यूपी के रिर्टायड पुलिस निरिक्षक प्रेमपाल, आनडयूटी यूपी पुलिस जवान अनिल कुमार के साथ प्रेम शंकर, योगेश, रविन्द्र और शामिल दो महिलाएं संतरा, सावत्री को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से दो देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, एक चाइनिज नकली पिस्तोल और धारदार हथियार के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया. पुलिस पुछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी एक जगह पर सात-आठ माह रूककर लूट, डकैती की घटना को अंजाम देते है. सभी आरोपियों से गहनात से पुछताछ की जा रही है. अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावनाएं है.