राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आगाज - launch of jhunjhunu competition

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे के नजदीक देवरोड़ गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खेल स्टेडियम में 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ. 17 और 19 वर्षीय छात्र आयु वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ झुंझुनूं जिला कलेक्टर रवि जैन ने किया. इस प्रतियोगिता में राजस्थान भर से कुल 42 टीमों के 1400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

झुंझुनूं समाचार, राजस्थान का झंडा रोहण, झुंझुनू प्रतियोगिता के शुभारंभ, 64वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, jhunjhunu news, flag rohan of rajasthan, launch of jhunjhunu competition, 64th state level athletics competition

By

Published : Oct 11, 2019, 2:25 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).गांव देवरोड़ में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ घोषणा पत्र पढ़कर तथा राजस्थान का झंडारोहण कर किया. इस दौरान मंच पर चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा पूनियां, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, मेजर जनरल एस एस नायर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पितराम काला, सूरजगढ़ ब्लांक शिक्षा अधिकारी जय भगवान, बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट के पीआरओ कर्नल शौकत अली, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, गांव देवरोड़ सरपंच कुलदीप आदि मौजूद रहे.

पांच दिवसीय प्रतियोगिता का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ

प्रधानाचार्या सीमा और शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान तथा स्वागत किया. बाद में छात्राओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें भाग ले रही हैं. 42 टीमों के 1400 खिलाड़ी प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. राजस्थान भर से 33 जिलो से 33 टीमे आई हैं. इसके अलावा 9 टीमें एकेडमी से आई हैं.

यह भी पढ़ें- गोगाजी मंदिर में सर्प के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं ग्रामीण

खेल स्कूल घोषित करवाने की मांग

जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने देवरोड़ की सरकारी स्कूल को खेल स्कूल घोषित करवाए जाने की मांग की. इस पर कलेक्टर ने आगे प्रस्ताव भिजवाने की बात कही. साथ ही जिला कलेक्टर ने गांव देवरोड़ के सरकारी स्कूल के खेल मैदान के रख-रखाव को लेकर भी हर संभव मदद सरकार से दिलवाने की बात कही. समारोह में कुश्ती कोच राजेंद्र पाल, अनूप नेहरा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी दर्शन जोड़िया, सतवीर झाझड़िया, बीएल शर्मा, महेंद्र कुल्हरी, प्रधानाचार्य चंद्रपाल डारा, संयोजक चयन समिति जसंवत पूनियां, शीशराम पिलानी, हंसराज, कैन्हयालाल, शिव प्रसाद आर्य, रामौतार ठेकेदार, तोताराम आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details