चिड़ावा (झुंझुनू).गांव देवरोड़ में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित हुए समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ घोषणा पत्र पढ़कर तथा राजस्थान का झंडारोहण कर किया. इस दौरान मंच पर चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा पूनियां, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, मेजर जनरल एस एस नायर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पितराम काला, सूरजगढ़ ब्लांक शिक्षा अधिकारी जय भगवान, बिरला एज्यूकेशन ट्रस्ट के पीआरओ कर्नल शौकत अली, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, गांव देवरोड़ सरपंच कुलदीप आदि मौजूद रहे.
प्रधानाचार्या सीमा और शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान तथा स्वागत किया. बाद में छात्राओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 42 टीमें भाग ले रही हैं. 42 टीमों के 1400 खिलाड़ी प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. राजस्थान भर से 33 जिलो से 33 टीमे आई हैं. इसके अलावा 9 टीमें एकेडमी से आई हैं.