राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: 64वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन - 64th district level wrestling

जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों की बगीची में चल रही 64 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन आज बुधवार को हुआ. प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उमावि खुडाना और ्वहीं, 17 वर्षीय छात्र वर्ग में राउमावि बनगोठडी विजयी घोषित हुई.

jhunjhnu Wrestling Competition Concludes, chidawa news, झुंझुनू खबर

By

Published : Sep 4, 2019, 8:59 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों की बगीची में चल रही 64 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन आज बुधवार को हुआ. जहां एक ओर प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उमावि खुडाना तो वहीं दूसरी ओर 17 वर्षीय छात्र वर्ग में राउमावि बनगोठडी विजयी घोषित रही.

64 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों की बगीची के प्रधानाचार्य चंद्रपाल पूनियां ने बताया कि राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पूर्व प्रशिक्षण शिविर 5 सितंबर से 11 सितंबर तक और साथ ही राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 12 सितंबर से 19 सितंबर तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों की बगीची में आयोजित होगी.

पढ़ें- जब पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई रोक तो बोले घनश्याम तिवाड़ी...कहा- सरकार को इसे तुरंत लागू करना चाहिए

इस दौरान व्यक्तिगत स्पर्धा में अलग-अलग भार वर्ग में भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक निरंजन शर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details