राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: चिड़ावा में 64वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज... - jhunjhunu news

चिड़ावा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालियों की बगीची में 64वीं 17 और 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. यह प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

wrestling competition in chidawa, जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Sep 1, 2019, 9:38 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालियों की बगीची में 64वीं 17 और 19 वर्षीय छात्र वर्ग की जिला स्तरीय चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ. यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 1 सितंबर से 4 सितंबर तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में 65 छात्र और 19 वर्ष आयु वर्ग के 21 छात्र प्रतिभागी है.

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

बता दें, कि इस प्रतियोगिता के जरिये 17 वर्षीय छात्र में 10 बच्चों तथा 19 वर्षीय वर्ग में 10 बच्चों का चयन किया जाएगा. चयनित हुए बच्चों का कैंप आयोजित होगा. चयनित बच्चे 12 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाले 17-19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ये प्रतियोगिता चिड़ावा के गुरु हनुमान व्यायामशाला में आयोजित होगी. इसमें 33 जिलों से पहलवान आएंगे. जिनके बीच खिताब जीतने के लिए संघर्ष होगा.

ये पढें: झुंझुनू: सरकारी स्कूलों में बालसभा का आयोजन, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने किया. इस दौरान प्रधानाचार्य चंद्रपाल पूनियां, सुरेंद्र बसेरा, कुश्ती कोच राजेंद्र पाल, प्रधानाचार्य सुरेश पायल आदि कई मौजूद रहें. निर्णायक की भूमिका जयकरण धनखड़, राम सिंह, हवा सिंह, बलवान सिंह, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र, उम्मेद सिंह निभा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details