झुंझुनू. शहर में कोरोना संक्रमण के 7 नए केस मिलने की बात सामने आई है तो पूरे जिले में 64 नए कोरोना के संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब तक 2188 कुल पॉजिटिव केस हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार 7 केस में मेहसाणा गुजरात में संक्रमित मिले एक परिवार के सदस्य के संपर्क में आने वाले 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा संक्रमित मिले एक कर्मचारी के परिवार की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है. बीडीके अस्पताल में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आया एक मरीज पॉजिटिव मिला है. वहीं एक पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 10 लोगों में से एक पॉजिटिव मिला है.
एक मौत भी हुई कोरोना की दर्ज
जिले में कोरोना से एक नई मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद जिले में कोरोना से 31 मौतें हो चुकी है. वहीं 22 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. नगर परिषद के एक अधिकारी के संक्रमित मिलने के बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है.