राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को 1 लाख की दी आर्थिक सहायता - झूंझुनू न्यूज

झुंझुनू के सूरजगढ़ उपखंड में शुक्रवार को 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आज शनिवार को जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान भी मासूम के परिजनों से मिलने पहुंचे. कलेक्टर ने परिजनों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी पीड़ित परिवार को 2.5 लाख की आर्थिक सहायता दी.

jhunjhunu news,  rajasthan news
झुंझुनू में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म

By

Published : Feb 20, 2021, 9:44 PM IST

झुंझुनू.जिले के सूरजगढ़ उपखंड में शुक्रवार को 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आज शनिवार को जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान भी मासूम के परिजनों से मिलने पहुंचे. कलेक्टर ने परिजनों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी पीड़ित परिवार को 2.5 लाख की आर्थिक सहायता दी.

पढे़ं:घर के बाहर खेल रही मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर खान ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द से जल्द उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन से भी मामले की पूरी जानकारी ली. बच्ची का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में चल रहा है.

कलेक्टर ने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को दी आर्थिक सहायता

आपको बता दें कि शुक्रवार को सड़क किनारे खेल रही 6 साल की बच्ची का स्कूटी सवार ने अपहरण कर लिया था. आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे सड़क किनारे फेंक कर भाग गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक शाहपुरा गांव निवासी सुनील कुमार को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित बच्ची को पहले चिड़ावा अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्ची को जयपुर की जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बच्ची से दुष्कर्म मामले में चिड़ावा बार एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने आरोपी की ओर से पैरवी ना करने का फैसला लिया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू की अध्यक्ष चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में सर्कुलेशन अर्जेन्ट बैठक रखी गई. जिसमें पीड़िता के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई. इसमें से पहली किश्त के राशि के रूप में परिवार को 2.50 लाख रुपये शनिवार को छुट्टी के दिन कोषागार कार्यालय खुलवाकर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details