झुंझुनूं.जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को भी कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें एक 6 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 पर पहुंच गई है. गुरुवार को पॉजिटिन मिले सभी 6 लोगों को राजकीय बीडीके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां पहले से भी 5 लोगों का इलाज रहा है. ऐसे में जिले में अब कुल 11 एक्टिव केस हो गए हैं.
जाने कहां-कहां मिले पॉजिटिव...
गुरुवार को पॉजिटिव मिले लोगों में उदयपुर वाटी कस्बे से 31 साल का युवक, बागोरा से 48 साल का व्यक्ति और 25 साल का युवक, मंडावरा से 29 साल का युवक, 30 साल की महिला और उसकी 6 साल की एक बच्ची शामिल है. इस तरह से एक ही ब्लॉक में अचानक 6 मामले सामने आए हैं.