झुंझुनू.जिले में शनिवार सुबह एक साथ 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इनमें से चार लोग झुंझुनू, एक मंडावा और एक खेतड़ी क्षेत्र का रहने वाला हैं. ये सभी लोग तबलीगी जमात के हैं और निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर झुंझुनू लौटे थे. इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब सर्वे का कार्य फिर से किया जाएगा.
इन सभी लोगों के सैंपल 3 दिन पहले लिए जा चुके थे. इसके अलावा सभी को जिला प्रशासन ने आइसोलेशन में पहले से ही था. वहीं जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से दिल्ली की तबलीगी जमात में भाग लेने वाले 76 लोगों के सैम्पलिंग का कार्य पूरा हो चुका है. तबलीगी जमात से आने वाले सभी लोगों को अलग से आइसोलेट किया गया है. इन सभी की कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार उनकी देखरेख की जा रही है. जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, उनको भी एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है.
जिले में दोबारा होगा सर्वे का कार्य