राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 6 सट्टेबाज गिरफ्तार...13 मोबाइल, एलईडी और लैपटॉप जब्त - झुंझुनू में जुआरी गिरफ्तार

झुंझुनू की सदर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक बड़ी एलइडी, 13 मोबाइल, लैपटॉप, लाइन देने की मशीन और चार हिसाब किताब के रजिस्टर जब्त किए हैं.

झुंझुनू में जुआरी गिरफ्तार, Gambler arrested in Jhunjhunu
झुंझुनू में सट्टेबाज गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2020, 8:33 PM IST

झुंझुनू.जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीतसर गांव में दबिश देकर एक घर से 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. यहां सट्टा खेला जा रहा था. सदर थाने के एसआई वीजेंद्र सिंह और उनकी टीम सूचना पर सीतसर गांव पहुंची थी. जहां सुनील जाट के घर में सट्टे का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने यहां से मकसूद, जीवनराम, सुनील, विजेंद्र, करणीराम और अशोक को गिरफ्तार किया.

मौके से बरामद किए 13 मोबाइल

पुलिस ने मौके से एक एलइडी टीवी, 13 मोबाइल, लैपटॉप और हिसाब किताब के चार रजिस्टर जब्त किए हैं. बता दें कि इससे पहले भी कोतवाली और सदर पुलिस कई जगह सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढे़ंःजयपुर : कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

गौरतलब है कि सीतसर जिला मुख्यालय से जुड़ा हुआ गांव है और इस वजह से जुआरियों ने गांव में किसी के शक नहीं करने के विचार से अड्डा बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि इन सट्टेबाजों ने करीब 6 माह से यहां पर अड्डा बना रखा था और ऑनलाइन ही जुए का काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details