राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः रैगर समाज की 575 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय रेगर महासभा का चतुर्थ रैगर प्रतिभा सम्मान समारोह और स्नेह मिलन समारोह अंबेडकर पार्क में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में समाज की जागृति के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी करवाने का आह्वान किया.

575 talents honored, jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज
575 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

By

Published : Dec 26, 2019, 7:03 PM IST

झुंझुनू.अखिल भारतीय रेगर महासभा का चतुर्थ रैगर प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर पार्क में मनाया गया. बता दें कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों की वजह से आज भी पिछड़ा हुआ है और यदि हम इन कुरीतियों को त्याग दें तो निश्चित ही आने वाला समय हमारा हो सकता है.

रेगर समाज की 575 प्रतिभाओं हुआ सम्मान समारोह

राजनीतिक चेतना के विकास की बात

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसके मोहनपुरिया थे. उन्होंने समाज को पाखंड और रूढ़ियों से ऊपर उठकर समाज को शिक्षित होने और राजनैतिक चेतना का विकास करने की बात कही. अध्यक्षता चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सत्यनारायण धौलपुरिया ने की.

पढ़ेंः90 साल पुराने पिरामल ग्रुप ने कुछ इस तरह से मनाया इस बार का वार्षिकोत्सव

इनका हुआ सम्मान

महासभा के महामंत्री राकेश सबलानिया ने बताया कि सुबह 11:00 बजे शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान पांचवी के 58, आठवीं के 71, दसवीं के 93, 12वीं के 95, स्नातक के 41 विद्यार्थियों के साथ विभिन्न सरकारी सेवा में चयनित 42, आईआईटी में चयनित 11, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर खेलकूद के चयनित 12, चार को सेवानिवृत्त होने और 7 भामाशाह के अलावा निर्वाचित जनप्रतिनिधि, मेडिकल और आयुर्वेद सहित कुल 575 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयानंद कुलदीप, सुरेंद्र बाकोलिया, आनंद सोकरिया, हनुमान प्रसाद सोकरिया आदि ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details