राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं में 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद - rajasthan

झुंझुनूं में एंटी विजिलेंस विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने बीते 10 दिनों में हरियाणा से बनी हुई शराब को प्रदेश में ले आते हुए 2 ट्रकों को पकड़ा है. साथ ही इसमें लाखों की कीमत के शराब बरामद किए हैं.

500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : Mar 19, 2019, 6:03 PM IST

झुंझुनूं. जिले में एंटी विजिलेंस विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने बीते 10 दिनों में हरियाणा से बनी हुई शराब को प्रदेश में ले आते हुए 2 ट्रकों को पकड़ा है. साथ ही इसमें लाखों की कीमत के शराब बरामद किए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक एंटी विजिलेंस टीम ने सेल टैक्स चोरी होने का मामला होने के कारण ट्रक को रुकवाया था. इस दौरान पहली बार शराब से भरी हुई ट्रक को पकड़ा गया था. बता दें कि ऐसी ही घटना बीते दो दिनों पहले हुई, जिसमें एंटी विजिलेंस टीम ने ट्रक को कर चोरी की आशंका में रुकवाया. यह ट्रक हरियाणा से आ रहा था.

एंटी विजिलेंस अधिकारी सुनील मिल ने बताया कि ट्रक को मंडावा मोड़ स्थित कर विभाग के कार्यालय में ले आया गया. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार (18 फरवरी) को ट्रक मालिक की मौजूदगी में इसका वेरिफिकेशन होना था. लेकिन कोई नहीं आया. इस पर एंटी विजिलेंस टीम ने पूरी तरह ढके हुए इस ट्रक की पैकिंग खोल कर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी.

इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर कोतवाली गोपाल सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे. उसके बाद में पुलिस ने ट्रक की जांच की और पाया कि इसमें 500 पेटियां हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details