चिड़ावा (झुंझुनू).चिड़ावा कस्बे के बीजेपी के पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष व पार्षद अनूप भगेरिया से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इंटरनेट कॉल के जरिए ये रंगदारी मांगी गई है. वहीं रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
अनूप भगेरिया के अनुसार उनके पास 12 डिजिट वाले विदेशी नंबर से फोन आया. जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का आदमी बताया. उसने धमकी देते हुए पार्षद से 50 लाख रंगदारी की मांग की.
12 डिजिट वाले विदेशी नंबरों से ये फोन आया है. धमकी देने वाला अपने आपको गैंगस्टर संपत नेहरा का आदमी बता रहा था. भगेरिया के पास धमकी भरा पहला फोन गुरुवार शाम छह बजे आया. इसके बाद रात आठ और दस बजे के करीब दो और काॅल आए. वाट्सअप ऑडियो काॅल करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए मांगे. उसने रुपए नहीं देने पर उसने परिणाम भुगतने की बात कही है. बात करने वाला बदमाश हरियाणवी लहजे में बात कर रहा था.
यह भी पढ़ें.झालावाड़: अवैध संबंध के कारण युवक को जंगल में बुलाकर लोहे के सरिए से की थी हत्या...3 गिरफ्तार