झुंझुनू. शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने पांच युवा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर उतर आए हैं. झुंझुनू जिला मुख्यालय पर बारिश के बाद हालात बदतर हो गए हैं. शहर में पानी की समस्या और चारों तरफ टूटी हुई सड़कों को लेकर शहरवासी काफी परेशान है. बारिश के समय में टूटी हुई सड़कों के गड्ढों में पानी इकट्ठा होने से कई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं.
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए युवा भूख हड़ताल पर यह भी पढ़ें- पुष्कर में नहीं घुसने देंगे पाकिस्तानी दल : शिवसेना
पहले भी रैली निकालकर चेताया था प्रशासन को
इससे पहले भी युवाओं ने जन आक्रोश रैली के तहत प्रशासन को शहर की समस्याओं के लिए अवगत कराया था, लेकिन उसका अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया. अब जिला प्रशासन को भूख हड़ताल के जरिए अपनी मांगों को लेकर चेतान का प्रयास कर रहे हैं. सभी समस्याओं के समाधान नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही.
यह भी पढ़ें-झुंझुनूं: चिड़ावा में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
नहीं हुआ है तय समय पर काम
युवा अनिल खीचड़ ने कहा कि हम तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक प्रशासन लिखित में कोई आश्वासन नहीं दे दे. हम इससे पहले भी दिल्ली में धरना कर बार-बार शहर के हालात के बारे में प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन, इसके बावजूद बात तो तय समय पर सीवरेज लाइन डाली गई है और ना ही पाइपलाइन. लाइन और सीवरेज डालने के नाम पर शहर में जगह-जगह खड्डे कर दिए गए हैं.