राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला - मासूम से रेप

झुंझुनू के पिलानी में पॉक्सो कोर्ट (Posco Court) ने बुधवार को सराहनीय कार्य किया है. कोर्ट ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि कोर्ट ने 17 दिन में ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.

Jhunjhunu news  crime in Jhunjhunu  5 साल की मासूम बच्ची से Rape  झुंझुनू लेटेस्ट न्यूज  पॉस्को कोर्ट झुंझुनू  Posco court sentenced to death  पॉस्को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा  मासूम से रेप  Innocent rape
कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला

By

Published : Mar 17, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:59 PM IST

झुंझुनू.पिलानी नगर पालिका क्षेत्र में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पॉक्सो कोर्ट ने मामले में कार्रवाई करते हुए, दुष्कर्म के आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन ने पॉक्सो और आईपीसी की धारा में दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है.

कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला

वशिष्ठ लोक अभियोजक लोकेंद्र सिंह शेखावत ने बताया, आरोपी सुनील कुमार शाहपुरा निवासी है. जो 5 साल की नाबालिग का अपहरण कर अपने गांव की तरफ ले गया था. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद मासूम को वहीं छोड़कर भाग गया. मामले को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ 10 दिन में ही कोर्ट में चालान पेश कर दिया था. कोर्ट ने उस पर संज्ञान लेते हुए मात्र 17 दिन में ही आरोपी को फांसी की सजा सुनाई. लोक अभियोजक लोकेंद्र सिंह शेखावत ने बताया, यह पहला मामला है कि 27 दिन में ही दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई.

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन रोमियो: बेकरी और कैफे पर पुलिस का छापा, संचालकों सहित 14 लोग गिरफ्तार

बता दें कि, 19 फरवरी को आरोपी सुनील जाट ने 5 साल के मासूम को पिलाने क्षेत्र के एक गांव से कुरकुरे देने के बहाने अपहरण कर लिया और बच्ची को गढ़ खेड़ा ले जाकर उसके साथ झाड़ियों में दुष्कर्म किया. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही मौके पर एसपी और पुलिस पहुंचकर तलाश शुरू की. उसी दौरान मासूम गढ़ खेड़ा के पास अधमरी हालत में पुलिस को मिली.

यह भी पढ़ें:हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और 10 दिन के अंदर चालान पेश कर अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं न्यायालय ने भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अन्य न्यायालय के कार्यों को स्थगित कर मामले की सुनवाई की और दोषी को सजा सुनाई. आरोपी को बुधवार दोपहर 12 से 12 बजकर 15 मिनट के बीच सजा सुनाई गई.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details