राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम काज : झुंझुनू में 5 भामाशाहों ने राम मंदिर के लिए सवा 4 करोड़ रुपए देने का किया एलान - Jhunjhunu hindi news

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए झुंझुनू जिले में सहयोग राशि एकत्रित करने की शुरुआत की गई है. जिसके तहत पांच भामाशाहों ने कुल सवा चार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

Jhunjhunu news, Rajasthan news
झुंझुनू में राझुंझुनू में राम मंदिर के लिए सवा चार करोड़ से ज्यादा के दान का एलान

By

Published : Jan 3, 2021, 6:08 PM IST

झुंझुनू. अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए जिले में सहयोग राशि एकत्रित करने की शुरुआत की गई है. जिसके तहत पहले ही दिन पांच लोगों की ओर से सवा चार करोड़ रुपए देने की घोषणा हुई. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय में दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, चंचल नाथजी टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, सिद्धेश्वर महादेव आश्रम मुकुंदगढ़ के चेतन नाथ महाराज, सांडवा आश्रम चूरू के रामसुख दास महाराज की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने के लिए किए गए संघर्षों में बड़ी संख्या में साधु संतों और राम भक्तों ने बलिदान दिया है. अभियान विधिवत रूप से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा. जिसके तहत घर-घर जाकर श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण निधि एकत्र की जाएगी.

यह भी पढ़ें.कांग्रेस का 'किसान बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम, धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग के संघ चालक अशोक सिंह ने अभियान की समिति की घोषणा भी की. इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, मनोज कुंडलवाल, अशोक प्रजापति, सुशील प्रजापति, महावीर शर्मा, सतीश मिश्रा, जबर सिंह, शेर सिंह, विजेंद्र सिंह, जय किशन, योगेंद्र मिश्रा, कमलकांत शर्मा, संदीप गोयल, विवेक हिंदू, नितिन अग्रवाल, मनोज शर्मा और अनूप गाडिया मौजूद रहे.

4 करोड़ 32 लाख एकत्र, घर-घर चलेगा अभियान

कार्यक्रम में चार करोड़ 32 लाख 11 हजार 111 रुपए का सहयोग देने की घोषणा की गई. विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री कार्यालय प्रभारी योगेंद्र कुंडलवाल ने बताया कि चिड़ावा के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए की घोषणा की. भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र भांबू ने एक करोड़, पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल ने एक करोड़, दाताराम गुर्जर ने एक करोड़ रुपए, युवा नेता बबलू चौधरी ने 21 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details