राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में लगातार बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, 5 और मिले वो सभी जमाती, कुल संख्या हुई 23 - झुंझुनू में कोरोना

झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 23 हो गई है. इनमें से 14 लोग निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेने वाले जमात के लोग हैं और यह झुंझुनू के कई क्षेत्रों में अलग-अलग तारीखों पर लौटे थे. ऐसे में मंडावा और खेतड़ी में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा है.

corona patient in jhunjhunu, मंडावा में कोरोना
झुंझुनू में 5 कोरोना पॉजिटिव और मिले

By

Published : Apr 6, 2020, 10:59 AM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और धीरे-धीरे लगभग सभी ब्लॉक चपेट में आ गए हैं. सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में जमात से ही लौटे 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इनमें से दो गुढ़ा क्षेत्र और तीन मंडावा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इससे पहले गुढ़ा क्षेत्र में कोई भी केस सामने नहीं आया था, लेकिन अब वहां भी केस सामने आने से ऐसा लग रहा है कि झुंझुनू के लगभग सभी ब्लॉक धीरे धीरे कोरोना पॉजिटिव की चपेट में आ रहे हैं.

झुंझुनू में 5 कोरोना पॉजिटिव और मिले

जिले में मुख्यालय सहित मंडावा, खेतड़ी, नवलगढ़, गुढ़ा आदि ब्लॉक में कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसमें पर्यटन के लिए प्रसिद्ध और अपनी हवेलियों की वजह से बॉलीवुड की भी खासी पसंद एक छोटे से कस्बे मंडावा में 5 से ज्यादा केस कोरोना से पॉजिटिव के मिले हैं.

पढ़ें-कोटा: MBS अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

वहीं सोमवार सुबह जिन 5 केस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो सब जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखे हुए थे. इसमें बड़ी बात यह भी है कि इस बार जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक युवक 18 वर्ष का तो दूसरा केवल 21 वर्ष का है. जो भी पॉजिटिव मिले हैं, उनकी या तो ट्रैवल हिस्ट्री है या फिर तबलीगी जमात के लोग हैं, जो निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे हैं.

लगा रखा है कर्फ्यू

ऐसे में झुंझुनू जिला मुख्यालय के कुछ हिस्से, मंडावा और खेतड़ी में जिला प्रशासन की ओर से पहले से कर्फ्यू लगा रखा है, लेकिन अब संभवतया गुढ़ा में भी कर्फ्यू लगाने की संभावना है. क्योंकि वहां पर भी जमात से लौटे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राजस्थान में सबसे ज्यादा सेंसिटिव भीलवाड़ा बना हुआ था. वहां अब केस मिलने कम हो रहे हैं, लेकिन झुंझुनू में लगातार के बढ़ते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details