झुंझुनू.शहर के समीप वार्ड नंबर- 33 में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सबसे पहले परिवार के एक सदस्य को जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. उसके बाद उस व्यक्ति से संबंधित अन्य परिवार के सदस्यों को भी कोरोना टेस्ट किया गया. टेस्ट के बाद सभी के सभी चार व्यक्ति कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए.
झुंझुनू कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया, परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के तुरंत बाद से उस इलाके को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन डिक्लीयर कर दिया गया है. प्रशासन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इलाके में स्थिति का जायजा लेने के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि उस इलाके के हर घर में जाकर सर्वे करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के सैंपल लेकर टेस्ट करें और देखें कि कोई अन्य तो कोरोना पॉजिटिव नहीं है.
यह भी पढ़ें:कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो एक दिन के लिए सीज होगा प्रतिष्ठान