राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के सूरजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, 5 घायल - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की वारदात हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के साथ एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायलों का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया है.

Land dispute surajgarh, जमीनी विवाद सूरजगढ़

By

Published : Oct 22, 2019, 10:49 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव में सोमवार देर रात को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में एक परिवार के चार लोगों सहित एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार कासनी गांव के शिवकुमार जाट की उसके ताऊ व उसके बेटे दीपक के साथ खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था.

जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में 5 घायल

पढ़ें- कोटा पुलिस ने पकड़ा 15.35 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा, लैपटॉप के साथ 66 हजार किए बरामद

सोमवार की रात शिवकुमार अपने परिजनों के साथ घर पर सो रहा रहा. उसी दौरान उसके ताऊ का बेटा दीपक अपने पिता व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घर में आया और आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में शिवकुमार पिता सुखबीर, आशीष, मोहित घायल हो गए. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर, फायरिंग की घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया. घायलों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details