सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव में सोमवार देर रात को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में एक परिवार के चार लोगों सहित एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार कासनी गांव के शिवकुमार जाट की उसके ताऊ व उसके बेटे दीपक के साथ खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था.
झुंझुनू के सूरजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, 5 घायल - झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की वारदात हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के साथ एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायलों का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया है.
पढ़ें- कोटा पुलिस ने पकड़ा 15.35 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा, लैपटॉप के साथ 66 हजार किए बरामद
सोमवार की रात शिवकुमार अपने परिजनों के साथ घर पर सो रहा रहा. उसी दौरान उसके ताऊ का बेटा दीपक अपने पिता व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घर में आया और आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में शिवकुमार पिता सुखबीर, आशीष, मोहित घायल हो गए. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इधर, फायरिंग की घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया. घायलों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.