झुंझुनूं. चिड़ावा के व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में एसपी मृदुल कच्छावा की टीम को बड़ी सफलता मिली है. मुखा गैंग द्वारा दिए गए अल्टीमेटम से पूर्व ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया.
दरअसल 31 मई को चिड़ावा के व्यापारी कमल वर्मा ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी की व्हाट्सएप कॉल के जरिए मुखा गुर्जर गैंग के लोग उससे 30 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर 4 जून को अंजाम भुगतने की धमकी का मैसेज दिया था. उसके बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में चिड़ावा थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम को प्रकरण का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी. टीम ने शुक्रवार को तत्परता से कार्रवाई करते हुए बदमाश अजित पुत्र रोशनलाल गुर्जर, प्रदीप पुत्र लक्ष्मीनारायण गुर्जर, प्रवीण चंदेला उर्फ प्रवीण गुर्जर पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुखा गुर्जर, विष्णु पंडित पुत्र दिनेश शर्मा, नागेश मीणा पुत्र दलिप कुमार मीणा को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंःदिनदहाड़े फायरिंग से सहमा सुजानगढ़, ज्वेलर्स से दो करोड़ रुपए की मांगी गई थी रंगदारी