सूरजगढ़ (झुंझुनू ).सूरजगढ़ पुलिस ने जाखोद गांव में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश संगीन अपराधी हैं. इन पर मारपीट और लूट जैसे कई संगीन मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं.
बता दें कि ये वारदात करीब एक महीने (29 अगस्त 2019 की रात ) पहले हुई थी. जाखोद गांव का शराब ठेकेदार ओमेंद्र जाट सेल्समैन से शराब बिक्री के रुपये लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान राठियो की ढाणी का शेरसिंह उर्फ भूणिया, जाखोद का किशोर सिंह उर्फ किशोरी, घरड़ाना कलां का जयवीर, सिलारपुरी का अजय कुमार और धिंधवा के सजन कुमार सहित अन्य लोग हथियारों से लेस होकर आए और शराब ठेकेदार ओमेंद्र पर हमला कर दिया. उसके हाथ-पैर तोड़कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उससे 1 लाख 87 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.