राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले और लूट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - मारपीट और लूट मामला

झुंझुनू की सूरजगढ़ पुलिस ने शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले और लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी बदमाश संगीन अपराधी हैं. इन पर मारपीट और लूट जैसे कई संगीन मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं.

Crime in Jhunjhunu, आरोपी कोर्ट में पेश

By

Published : Sep 26, 2019, 2:02 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ).सूरजगढ़ पुलिस ने जाखोद गांव में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश संगीन अपराधी हैं. इन पर मारपीट और लूट जैसे कई संगीन मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं.

झुंझुनू में पांच आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि ये वारदात करीब एक महीने (29 अगस्त 2019 की रात ) पहले हुई थी. जाखोद गांव का शराब ठेकेदार ओमेंद्र जाट सेल्समैन से शराब बिक्री के रुपये लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान राठियो की ढाणी का शेरसिंह उर्फ भूणिया, जाखोद का किशोर सिंह उर्फ किशोरी, घरड़ाना कलां का जयवीर, सिलारपुरी का अजय कुमार और धिंधवा के सजन कुमार सहित अन्य लोग हथियारों से लेस होकर आए और शराब ठेकेदार ओमेंद्र पर हमला कर दिया. उसके हाथ-पैर तोड़कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उससे 1 लाख 87 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने गले में पहनी सांप की माला, समर्थकों ने ली सेल्फी

थाना अधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी. बुधवार देर शाम थानाधिकारी वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका तीन दिन का रिमांड लिया. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे और लूटी गई नगद राशि को बरामद करने के संबंध में जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details