झुंझुनू. जिले में एक बार फिर गुरुवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. जिसके बाद जिले में 1468 केस हो गए हैं. जिले में एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक और शहर का एक व्यवसाई परिवार भी कोरोना पॉजीटिव तो दूसरी ओर 36 नए केस खेतड़ी प्रोजेक्ट में सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार झुंझुनू के बुहाना में 7, मंडावा में 3, बिसाऊ में 2 और खेतड़ी में 36 पॉजिटिव मिले हैं.
झुंझुनू में कोरोना के 49 नए पॉजिटिव केस मिले मंडावा एसबीआई को बंद किया...
मुख्य बाजार स्थित एसबीआई शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद बैंक शाखा को बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है. उनकी झुंझुनू में कोरोना की जांच की जाएगी.
पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी
गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक खेतड़ी में बाहर से आने वाले कामगारों का ना तो कोरोना टेस्ट करवाया गया था और ना ही उनको आइसोलेट किया गया था. ऐसे में बाहर से आने वाले कामगारों की वजह से खेतड़ी की पूरी खदान में संक्रमण फैल गया है. केसीसी प्रोजेक्ट और SMS कंपनी में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसके साथ प्रोजेक्ट में अब तक 158 संक्रमित मिल चुके हैं