झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है. फिर से जिले में एक साथ 40 नए केस सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1773 पहुंच गई.
चिड़ावा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. चिड़ावा में 30 कोरोना के मरीज मिले हैं. जानकारी के अनुसार 4 नवलगढ़, 2 सूरजगढ़ और झुंझुनू ग्रामीण में 8 संक्रमित मिले है. साथ ही मण्डावा क्षेत्र के मेहरदासी गांव में 2 संक्रमित मिले है. दूसरी ओर लगातार इलाज के बाद लोगों के ठीक होने का भी सिलसिला जारी है और करीब 1600 लोग अब तक नेगेटिव हो चुके हैं.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1981 नए मामले, 15 मरीजों की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा 122720 पर
120 बेड का कोविड केयर सेंटर होगा शूरू
चिड़ावा ब्लॉक के मरीजो का इलाज अब श्रीधर यूनिवर्सिटी में होगा इसके लिए 120 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू होने जा रहा है. कोरोना मरीजों को इलाज ले लिए जेजेटी विवि में भेजा जा रहा था लेकिन अब क्वॉरेंटाइन सेंटर को ही कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. जहां पर सुपर स्प्रेडर लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल सकता है.
मंड्रेला में 4 और कोरोना पॉजिटिव आए
मंड्रेला में एक महिला सहित 4 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. सीएचसी में कार्यरत फार्मासिस्ट एक महिला और एक युवक सहित 2 पॉजिटिव मिले है. ऐसे में विभाग की ओर से उन लोगों की सैंपलिंग की जा रही है जो उनके हाल ही में संपर्क में आए हैं.