राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः 40 वर्षीय महिला ने 7 वर्षीय पुत्र के साथ कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत - झुंझुनू में आत्महत्या

झुंझुनू के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के डाबड़ी बलौदा गांव में एक महिला ने अपने पुत्र के साथ घर के पास बने कुएं में कूदकर जान दे दी. इस दौरान उसका दूसरा बेटा घर में ही सो रहा था. महिला का पति सवा दो साल से विदेश में है.

नवलगढ़ में महिला ने किया आत्महत्या, Woman commits suicide in Nawalgarh
महिला ने 7 वर्षीय पुत्र के साथ कुएं में लगाई छलांग

By

Published : Apr 25, 2020, 9:10 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनू). मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के डाबड़ी बलोदा गांव में 40 वर्षीय महिला ने बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि गांव डाबड़ी बलौदा की संगीता (40) अपने बेटे प्रियांशु (7) को साथ लेकर अपने खेत स्थित मकान पर बने कुएं में कूद गई. जिससे मां-बेटे की मौत हो गई.

महिला ने 7 वर्षीय पुत्र के साथ कुएं में लगाई छलांग

इस दौरान मृतका का दूसरा बेटा यश घर में ही सो रहा था. घटना का पता चलते ही सरपंच पति संजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मूंड और थानाधिकारी रामस्वरुप बराला मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया. शवों को मुकुंदगढ़ स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ेंःCORONA की मार: थम गए सुर, धीमी पड़ी थाप और बढ़ गई पेट की आग

इस संबंध में मृतका के चंदगीराम जाट ने पुलिस में केस दर्ज करवाई. मृतका के भाई ने केस में लिखा है कि उसकी बहन संगीता की शादी करीब 14 साल पहले डाबड़ी बलौदा निवासी विकास खीचड़ के साथ हुई थी. मृतका का पति विकास करीब सवा दो साल से विदेश में है. मृतका के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा यश 12 साल का है जो घटना के वक्त घर में सो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details