नवलगढ़(झुंझुनू). मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के डाबड़ी बलोदा गांव में 40 वर्षीय महिला ने बेटे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि गांव डाबड़ी बलौदा की संगीता (40) अपने बेटे प्रियांशु (7) को साथ लेकर अपने खेत स्थित मकान पर बने कुएं में कूद गई. जिससे मां-बेटे की मौत हो गई.
इस दौरान मृतका का दूसरा बेटा यश घर में ही सो रहा था. घटना का पता चलते ही सरपंच पति संजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मूंड और थानाधिकारी रामस्वरुप बराला मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया. शवों को मुकुंदगढ़ स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.