झुंझुनू.अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में नूआ गांव के चार होनहार छात्रों के चयन होने पर पूरे गांव मे हर्ष का माहौल बन गया. जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि पूरे भारत मे आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने नूआ गांव के होनहार छात्र राघवेंद्र पुत्र व्याख्याता सत्यवीर सिंह, पीयूष पुत्र संजयकांत चौहान, दिग्विजय पुत्र सतवीर सिंह, सौरभ पुत्र साहबसिंह का पूरे गांव की तरफ से खुशी मानते हुए मिठाई खिलाकर और माला डीजे बजाकर स्वागत किया गया.
गुरुकुल के 67 छात्रों का हुआ सैनिक स्कूल में चयन
सोमरा गुरुकुल में 67 छात्रों का आखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है. सूर्यदीप यादव और अर्पित कुमार ने कक्षा 9 में क्रमश: अखिल भारत में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही कक्षा 6 में 14 और कक्षा 9 में 5 सैनिक स्कूलों में अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तीसरे वर्ष लगातार अखिल भारतीय परीक्षा में प्रथम स्थान देकर संस्था ने परचम लहराया. इस बार करोना काल होते हुए भी ऑन-लाइन और बाद में ऑफ-लाइन परिश्रम कर इस परिणाम को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने परिवहन विभाग की दो एमनेस्टी योजनाओं की अवधि 30 जून तक बढ़ाई
निकटवर्ती ग्राम कासिमपुरा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्व. बसंती देवी एवं चिमनाराम चावला की यादगार में उनके पुत्रों प्रहलाद, जगदीश और बहादुर चावला द्वारा तैयार करवाया गया कमरा का आज ग्रामीणों ने लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाराम प्रधानाचार्य ने तथा मुख्य अतिथि प्रहलाद राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच पिता श्रीराम फोगाट, कैप्टन भगवान सिंह, ख्यालीराम, सत्यवीर चावला, केसरी सिंह, बिहारी लाल, इंद्रसिंह, सुबेदार रघुवीर सिंह, बसंत लाल मौजूद रहे. कोरोना महामारी को देखते हुए इस कार्यक्रम को छोटा रखा गया तथा गाइडलाइन का पूरी तरह से पालना करवाई गई.
बालिका शौचालय के लिए मिली 35 हजार रुपए
इस अवसर पर गांव के बीआर चावला का प्रधानाध्यापक मध्यमिक शिक्षा पद पर नियुक्ति मिलने पर ग्राम वासियों द्वारा सम्मान किया. भामाशाह प्रेरक एवं मंच संचालन गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट प्रदेश ने किया. ग्रामवासियों ने स्कूल में किसी भी प्रकार की भौतिक सुविधाएं की कमी को दूर करने के लिए बैठक की, जिसके तहत गांव की सिनियर स्कूल में डेंटिंग पेंटिंग के लिए बीस हजार का सहयोग किया एवं बालिका स्कूल में बाथरूम के ऊपर पानी की टंकी तथा मोटर के लिए स्कूल को चंदा स्वरूप 15 हजार रुपए भेंट किए गए.