झुंझुनू. जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ये कोरोना मरीज प्रवासी हैं, जो पिछले दिनों प्रदेश के बाहर से आए थे. इसके साथ ही झुंझुनू जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है.
पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: ढाई हजार साल पुराने जैन धर्म के सिद्धांतों से ही हारेगा कोरोना
बताया जा रहा है कि सूरजगढ़ के वार्ड-7 में मुंबई से लौटे 22 साल के युवक और झुंझुनू शहर के वार्ड -23 में शारजहां से लौटे 22 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा चिड़ावा कस्बे के वार्ड-7 में मुंबई से लौटा 25 साल का युवक, झुंझुनू ब्लॉक के इस्लामपुर गांव में भिवानी से लौटी 38 साल की महिला और बुहाना के मेघपुर में दिल्ली से लौटा 33 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.
पढ़ें:पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट
बता दें कि झुंझुनू में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वालों की संख्या 318 हो गई है. इसके बाद जिले में कोरोना के 41 एक्टिव केस हैं. इन कोरोना मरीजों का झुंझुनू के भगवानदास खेतान अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, झुंझुनू में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15433 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें पॉजिटिव पाए गए 361 लोगों में से 246 बाहर से लौटे प्रवासी हैं.
झुंझुनू में बढ़ रही ठीक होने वालों की संख्या
झुंझुनू में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना के 361 मरीजों में से 318 लोग ठीक हो चुके हैं और इस तरह अब यहां कोरोना के 41 एक्टिव केस हैं. सोमवार को भूरीवास के रहने वाले 40 साल के व्यक्ति और भोडकी के रहने वाले 35 साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. इनके बाद दोनों को झुंझुनू के जेजेटी यूनिवर्सिटी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में सोमवार को मिले 389 कोरोना केस
राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 389 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 660 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 405 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 8 लाख 9 हजार 777 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसमें 7 लाख 89 हजार 921 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और 2196 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 13 हजार 921 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 13 हजार 635 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.